- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा से शाहनगर मार्ग हुआ अवरूद्ध,...
पन्ना: रैपुरा से शाहनगर मार्ग हुआ अवरूद्ध, हरदुआ सारसबाहू नाला उफान पर
- रैपुरा से शाहनगर मार्ग हुआ अवरूद्ध
- हरदुआ सारसबाहू नाला उफान पर
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। बुधवार को रैपुरा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से रैपुरा और मलघन के बीच पडने वाले हरदुआ सारसबाहू ग्राम का नाला उफान पर आ गया। पहाडों का पानी जंगल से होकर इस नाले मेंं मिलता है। मलघन जनपद सदस्य मोनू दुबे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदुआ सारसबाहू का नाला जो कि २४ घण्टे से हो रही बारिश से नाला उफान पर होने की वजह से रैपुरा से लगभग आधा दर्जन ग्रामों जिसमे ग्राम हरदुआ गीजर, डोभा, मुर्ता, सुर्रा, बघनरवा, मलघन, बोरी ग्राम का संपर्क टूट गया है। वहीं कई राहगीर अपनी जान जोखिम में डालकर जबरन नाला पार कर रहे हैं तो कई राहगीर नाले से पानी कम होने के इंतजार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े -जमीनी विवाद में चले लाठी, डण्डे व कुल्हाडी, एक की मौत, रैपुरा के कटनी तिराहा में शव रखकर किया चक्काजाम
बगरोड का डूंडी नाला भी उफान पर सम्पर्क कटा
वहीं रैपुरा अंतर्गत आने वाले ही ग्राम बगरौड का डूंडी नाला जो कि २४ घण्टे से हो रही बारिश के चलते उफान पर है। समाजसेवी बगरौड निवासी घनश्याम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसके कारण रैपुरा तहसील मुख्यालय आने वाले लोगों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। हालांकि देर शाम तक बारिश रूकने के बाद भी नाला उतर गया। बगरौड ग्राम का तहसील मुख्यालय से करीब ४ से ५ घण्टा तक मार्ग बाधित रहा।
यह भी पढ़े -बकरी पालक को जंगल में बंधक बनाकर मारपीट, चालीस नग बकरियों को लूटकर ले गए बदमाश
Created On :   25 July 2024 5:22 PM IST