- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आरटीओ ने की स्कूल वाहनों पर...
Panna News: आरटीओ ने की स्कूल वाहनों पर कार्रवाई, लगातार जारी रहेगा स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान

- आरटीओ ने की स्कूल वाहनों पर कार्रवाई
- लगातार जारी रहेगा स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान
Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर स्कूलों में जाकर स्कूल वाहनों की जांच की। जिला परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा शुक्रवार को देवेन्द्रनगर में चलने वाले स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई। टीम ने स्कूल बस संचालकों और संस्था प्रमुखों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बसों का संचालन करने और जरूरी व्यवस्थाएं बनाए रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान यह बताया गया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। सभी वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, स्पीड गवर्नर और फस्र्ट एड बॉक्स जैसी सुरक्षा सुविधाएं होना जरूरी है। अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित स्कूल और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल के सभी वाहनों में आवश्यक कागजात जैसे परमिट, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट हों। इस चेकिंग का मकसद छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और स्कूल संचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। चेकिंग के दौरान दो स्कूली बसों पर कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना देवेन्द्रनगर में रखा गया। परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में भी स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
Created On :   2 Aug 2025 5:28 PM IST