पन्ना: संत सदानन्द जी महाराज परमहंस की उपाधि से आज होंगे अलंकृत

संत सदानन्द जी महाराज परमहंस की उपाधि से आज होंगे अलंकृत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रणामी धर्म के संत सदानन्द जी महाराज को कल दिनांक १० नवम्बर २०२३ को धनतेरस के शुभ अवसर पर श्री ५ पद्मवतीपुरी धाम पन्ना स्थित प्राणनाथ जी मंदिर बंगला जी दरबार से परमहंस की शीर्ष उपाधि से अलंकृत किया जायेगा। इस आयोजन में श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस भव्य आयोजन में धामी समाज के अग्रणी विद्वान विदूषि जन, पुजारीगण तथा गणमान्य सुन्दर साथ उपस्थित रहकर शामिल होंगे। सुन्दर साथ जगत के शीर्ष धर्म संसद बंगला जी दरबार में हो इस आयोजन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है। प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट शीर्ष ५ पदमावती पन्ना धाम के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक संत शिरोमणि सदानंद जी महाराज परम हंस की उपाधि उनके द्वारा अनवरत रूप से नि:स्वार्थ जनकल्याण, आत्म जागरण, सत्य सनातन धर्म, उत्थान सनातन धर्म की रक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान, कन्या विवाह मंदिर गौशाला, नंदीशाला, धर्मशाला एवं पन्ना धाम के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा और आस्था को देखते हुए प्राप्त हो रहा है।

शिक्षक तथा सैनिक की जिम्मेदारी के बाद लिया सन्यास

संत सदानंद जी महाराज हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में १ अगस्त १९४५ को खंडेलवाल ब्राह्मण परिवार जन्म हुआ था। शिक्षा अध्ययन कर वह शिक्षक बने और फिर सैनिक के रूप सेवायें देकर १९७२ में सेवानिवृत्त हो गए तथा २० जनवरी १९७२ को बसंत पंचमी को संन्यास ग्रहण कर लिया। बताया गया है कि अभी तक आपने २२०३ श्रीमद्भागवत कथायें की है तथा ८००० पोलियों ऑपरेशन १ लाख २५ हजार गरीब कन्याओं के विवाह लगभग १५० गौशालाओं का निर्माण ०१ लाख ५० हजार गौ पालन कई स्कूल, कॉलेजो का निर्माण मुक्तिधामों के शैडो का निर्माण कार्य में अतुलनीय कार्य किया है।

Created On :   10 Nov 2023 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story