- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बच्चों की रचनात्मक और अंतर्मुखी...
Panna News: बच्चों की रचनात्मक और अंतर्मुखी प्रतिभाओं को मिला समर कैंप से बल, संदीपनी उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ समर कैंप

- बच्चों की रचनात्मक और अंतर्मुखी प्रतिभाओं को मिला समर कैंप से बल
- संदीपनी उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ समर कैंप
Panna News: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र और मध्य प्रदेश शासन के द्वारा ०१ मई से १५ मई 2025 तक प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी रुचि के अनुसार खेल गायन, वादन, नृत्य, चित्रकला कंप्यूटर शिक्षा, स्पोकन इंग्लिश तथा कला कौशल जैसी अंतर्मुखी प्रतिभाओं के विकास पर बल दिया जाता है। इसी के तहत पवई के संदीपनी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी एक मई से पंद्रह मई तक सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक समर कैंप का आयोजन किया गया। गुरुवार को मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र पटेल, विशिष्ट अतिथि जमुना प्रसाद और विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम भुवन बागरी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न विधाओं जैसे खेल, गायन, वादन नृत्य, चित्रकला आदि में बढ़-चढक़र भाग लिया तथा इसका प्रदर्शन किया। इसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या पटेल, पूर्व प्रधानाध्यापक जे.डी. श्रीवास्तव, कन्या शाला के प्राचार्य रामचरण गुप्ता, श्रीमती आशा मिश्रा, श्रीमती सुचिता नामदेव, प्रहलाद नामदेव सहित विद्यालय के शिक्षक पत्रकारगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुख सागर कुंवर ने किया।
Created On :   16 May 2025 7:19 PM IST