Panna News: वन क्षेत्रपाल चयन सूची में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया

वन क्षेत्रपाल चयन सूची में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया
  • वन क्षेत्रपाल चयन सूची में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया
  • मध्य प्रदेश भोपाल ने कलेक्टर पन्ना से जांच रिपोर्ट तलब की थी

Panna News: राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 में वन क्षेत्रपाल के पद पर चयनित टिंकू कुमार बागरी और सुश्री रजनी बागरी के जाति प्रमाण पत्रों को लेकर विवाद गहरा गया है। अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू बिछोले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश भोपाल ने कलेक्टर पन्ना से जांच रिपोर्ट तलब की थी। कलेक्टर पन्ना द्वारा कराई गई जांच में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि सुश्री रजनी बागरी और टिंकू कुमार बागरी वर्ष 1950 या उससे पूर्व बागरी जाति के होने अथवा उनके परिवार द्वारा मध्य भारत से पन्ना जिले में आकर बसने का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके हैं। इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर पन्ना ने अपने अर्ध शासकीय पत्र क्रमांक 93 दिनांक 11 अप्रैल 2025 को अपर मुख्य सचिव को सूचित किया है कि उक्त दोनों आवेदकों द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाभ लेने की पात्रता प्रतीत नहीं होती है। इस खुलासे के बाद वन विभाग की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं और मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Created On :   16 May 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story