Panna News: कुएं में डूबी मिली बीस वर्षीय युवक की लाश

कुएं में डूबी मिली बीस वर्षीय युवक की लाश
  • बृजपुर कस्बा मुख्यालय स्थित आदिवासी बस्ती
  • कुएं में डूबी मिली बीस वर्षीय युवक की लाश

Panna News: बृजपुर कस्बा मुख्यालय स्थित आदिवासी बस्ती में निवासरत एक २० वर्षीय युवक का शव युवक के घर से करीब १०० मीटर दूरी स्थित कुंए में डूबा पाया गया। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है रोहित गौड़ पिता विजय गौड़ गत दिवस १२ मई को सुबह करीब १२ बजे अपने घर के समीप आदित्य नारायण मिश्रा किसान के खेत में स्थित कुंए में नहाने के लिए चला गया था लोगों द्वारा बाद में कुंए के ऊपर उसके कपड़े रखे देखे परंतु युवक कहीं भी नजर नहीं आया जिसके बाद परिजनों द्वारा आसपास तलाश की गई तो भी वह कहीं नही मिला जिससे युवक के कुंए में गिरकर डूब जाने की लोगों को आशंका हुई और इसकी जानकारी बृजपुर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाने से सहायक उपनिरीक्षक प्यारे खान के साथ थाने का स्टाफ घटना स्थल पहुंचा और स्थानीय स्तर पर पानी से भरे कुंए को खाली करने के लिए मोटर पम्प लगाये गए।

कुंए का पानी खाली हो जाने के बाद मृतक का शव नजर आया जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को लोगों की मदद से कुंए से बाहर निकलवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदोरिया भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस स्टाफ को निर्देश देकर पंचनामा कार्यवाही कराइ गई तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पन्ना भिजवाया गया। मृतक का आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय स्थित शव विच्छेदन गृह में पोस्टमार्टम हुआ तथा पुलिस द्वारा मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। बताया गया है कि मृृृतक ग्राम पंचायत बृजपुर के उपसरपंच कन्छेदीलाल का नाती था यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक मिर्गी रोग की बीमारी से पीडित था। घटना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।


Created On :   14 May 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story