- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेड़ की लकडी काटने से मना करने पर...
Panna News: पेड़ की लकडी काटने से मना करने पर मारपीट

- अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम द्वारी
- पेड़ की लकडी काटने से मना करने पर मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम द्वारी स्थित ग्राम सडक़ल में बारी में गिरे पेड़ की लकड़ी काटने से मना करने पर हुए विवाद में मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी बालकृष्ण बडगैयां पिता हरप्रसाद बडगैयां उम्र ४० वर्ष निवासी सडक़ल द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि आंधी से उसके घर की बारी में लगा पेड़ गिर गया था। दिनांक १० मई २०२५ को सुबह लगभग १० बजे मंैने बारी से पेड़ काटने की आवाज सुनी तब जाकर देखा कि कृष्ण बिहारी बडगैयां व राम बिहारी बडगैयां उसके बारी में गिरे पेड़ को काट रहे थे मना किया तो दोनों गालियां देने लगे इसी दौरान हरगोविन्द पाण्डेय आ गया और गालियां देते हुए दोनों से मुझे मारने के लिए बोला तब कृष्ण बिहारी कुल्हाडी लेकर मारने के लिए दौडा। मैंने हाथ से पकड लिया तो कुल्हाडी का बेंत गाल में लग गया तभी राम बिहारी ने डण्डा से मारपीट करने लगा। मेरे चिल्लाने पर पहुंची मेरी पत्नी कौशल्या बाई व राम किशोर बडगैयां ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद तीनों कह रहे थे कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   12 May 2025 6:26 PM IST