Panna News: मेढ बंधान और खेत तालाब के कार्य में अनिमितता के आरोप, जांच के आदेश

मेढ बंधान और खेत तालाब के कार्य में अनिमितता के आरोप, जांच के आदेश
  • अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शहपुरा
  • मेढ बंधान और खेत तालाब के कार्य में अनिमितता के आरोप, जांच के आदेश

Panna News: अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शहपुरा में मेढ बंधान व खेत तालाब के कार्य में अनिमिततायें किए जाने के आरोप लगे है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ग्रामीणों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत की गई थी शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच महेन्द्र कुमार दीक्षित द्वारा अपनी रिश्ते की चाची श्रीमती आशारानी दीक्षित पति रामेश्वर दीक्षित के नाम पर मेढ बंधान का कार्य स्वीकृत कर फर्जी तरीके से राशि का भुगतान करवाया गया फिर उसी खेत पर एक वर्ष के अंतराल में सरपंच द्वारा खेत तालाब स्वीकृत कर राशि का दुपयोग किया गया है।

सरपंच द्वारा अपनी चाची के नाम पर एक वर्ष के अंतराल में एक ही खेत में मेड बंधान एवं खेत तालाब स्वीकृत करते हुए अन्य पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ से वंचित किए जाने का कार्य करते हुए अनियमितता की गई है। मुख्यमंत्री को संबोधित इस शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत अजयगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर संबंधित शिकायत प्रेषित कर जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए है तथा प्रतिवेदन अभिमत सहित पंाच दिवस के अंदर भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   22 Aug 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story