- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्राणनाथपुरम कॉलोनी में भूखंडों के...
Panna News: प्राणनाथपुरम कॉलोनी में भूखंडों के लिए लॉटरी से हुआ आवंटन

- मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा पन्ना की प्राणनाथपुरम कॉलोनी
- प्राणनाथपुरम कॉलोनी में भूखंडों के लिए लॉटरी से हुआ आवंटन
Panna News: मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा पन्ना की प्राणनाथपुरम कॉलोनी में विभिन्न प्रकार के भूखंडों के लिए आवंटन प्रक्रिया शुक्रवार को लॉटरी के माध्यम से सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआईजी के कुल 38 भूखंड थे जिसके लिए 301 लोगों ने आवेदन किया वहीं एमआईजी के 77 भूखंडों के लिए 419 लोगों ने आवेदन किया था। भूखंडों का चयन सुबह 11 बजे श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल में शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। इस प्रक्रिया के तहत एचआईजी उच्च आय वर्ग और एमआईजी मध्यम आय वर्ग भूखंडों के लिए आवेदकों का चयन किया गया। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की देखरेख में हुई। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर अनिल तलैया और पुलिस प्रशासन की ओर से टीआई रोहित मिश्रा पूरे समय उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों में उपायुक्त सागर एस.आर. ठाकुर, कार्यपालन यंत्री आर.के. बाथम और सहायक यंत्री अंशुल मिश्रा भी इस पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मौजूद थे। इस सफल आयोजन से भूखंडों के आवंटन को लेकर आवेदकों में उत्साह देखने को मिला।
Created On :   22 Aug 2025 12:29 PM IST