Panna News: श्री जुगल किशोर मंदिर में पांच दिवसीय रासलीला समारोह 27 अगस्त से

श्री जुगल किशोर मंदिर में पांच दिवसीय रासलीला समारोह 27 अगस्त से
  • श्री जुगल किशोर मंदिर में पांच दिवसीय रासलीला समारोह 27 अगस्त से

Panna News: संस्कृति विभाग द्वारा श्री राधा प्रकटोत्सव पर्व के अवसर पर श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण पन्ना में जिला प्रशासन के सहयोग से पांच दिवसीय रासलीला समारोह आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुरेश कुमार ने इसके लिए जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही आयोजन संबंधी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत भी अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। समारोह के दौरान कलाकारों द्वारा रासलीला के साथ लोकनृत्य और गायन की प्रस्तुति भी दी जाएगी। 27 से 31 अगस्त तक मथुरा के माधव आचार्य रासलीला की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह 27 अगस्त को गुनौर की शांति पटेल एवं साथी कलाकारों द्वारा भक्ति गायन और कटनी की ज्ञानेश्वरी नायडू एवं साथी कलाकारों द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस क्रम में 28 अगस्त को छतरपुर की चन्दा कुशवाहा अपने दल के साथ भक्ति गायन एवं राजू यादव एवं साथी कलाकार राई नृत्य, 29 अगस्त को छतरपुर के रवीन्द्र अहिरवार एवं साथी बरेदी नृत्य एवं रचना लोधी व साथी कलाकार भक्ति गायन 30 अगस्त को टीकमगढ के शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया मोनिया नृत्य एवं दतिया की आकांक्षा राजपूत व साथी कलाकार बधाई नृत्य प्रस्तुत करेंगे। रासलीला समारोह के अंतिम दिवस 31 अगस्त को डिंडोरी के तुलेश्वर भार्वे द्वारा गोण्ड जनजातीय गुदुमबाजा एवं धनीराम बगदरिया द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य, सागर की रचना तिवारी द्वारा बधाई नृत्य, सतना के अमितेश सेन द्वारा अहिराई नृत्य तथा दमोह के प्रदीप नितिन अग्रवाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

Created On :   22 Aug 2025 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story