Panna News: स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
  • स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

Panna News: श्री 1008 रामचरित मानस ट्रस्ट पन्ना के तत्वावधान में दिनांक 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड भारत दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लवकुश वाटिका पन्ना किशोर जी मंदिर के पीछे रात्रि ०8 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह रहे। वहीं अध्यक्षता पंडित श्याम बिहारी दुबे प्रणामी सम्प्रदाय धर्म प्रचारक द्वारा की गई। इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आमंत्रित कविगणों में सिद्धार्थ देवल वीर रस उदयपुर, देवेन्द्र.नटखट हास्य व्यंग्य झांसी और कामता माखन हास्य कवि रीवा ने अपना रचना पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एस. कुमार घनपुरिया ने किया। मुख्य अतिथि विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित अतिथियों का स्वागत स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जडिया ने किया। इस अवसर पर मानस ट्रस्ट के अध्यक्ष अवध चौबे, एडवोकेट विनोद तिवारी, लक्ष्मीकांत शर्मा, विनोद मिश्रा, उमेश श्रीवास्तव, अनूप मोदी, अरविन्द सिंह, राजेन्द्र कुशवाहा, राजेन्द्र खैरहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Created On :   20 Aug 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story