Panna News: विश्व मच्छर दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक

विश्व मच्छर दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक
  • मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने जानकारी दी
  • विश्व मच्छर दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक

Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व मच्छर दिवस का आयोजन किया जावेगा। जिसके अंतर्गत मच्छरों की उत्पत्ति स्थल एवं जीवन चक्र तथा मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियों के संबंध में आमजन को जानकारी प्रदान की जावेगी। मच्छरों के द्वारा मुख्यत: मलेरिया, फायलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, जे.ई. आदि बीमारियों का प्रसार किया जाता है। मच्छर मुख्यत: रुके हुये पानी में अण्डे देता है। मलेरिया फैलाने वाला एनाफिलीज मच्छर रुके हुये साफ पानी गढ्ढे, कुआं, तालाब, खेत आदि में एवं फायलेरिया फैलान वाला क्यूलेक्स मच्छर रुके हुये गन्दे पानी गन्दे नाले, सेप्टिक टेन्क, नालियों आदि में पैदा होता है।

डेंगू फैलाने वाला मच्छर बर्तनो में संग्रहित पानी टंकी, कूलर, गमले, नारियर के खोल, टायर, टूटे-फूटे मटके एवं डिब्बे आदि में अण्डे देता है। सीएमएचओ ने जिले के सभी नागरिको से अपील है कि विश्व मच्छर दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे एवं जल भराव की स्थिति निर्मित नही होने देंगे तथा प्रति रविवार सप्ताह में एक बार अपने घर में उपस्थित पानी की टंकी, कूलर, गमलों, वर्तनो, छत पर रखे टायरों एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री में भरे हुए पानी को बदलते रहेंगे। जिससे मच्छर पैदा होने की स्थिति निर्मित न हो और हम मच्छर जनित बीमरियों से स्वयं को एवं अपने समुदाय को सुरक्षित रख सकेंगे और बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग करेंगे, पूरी वांह के कपड़े पहनेंगे एवं इस कार्य में संलग्न स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करेंगे। बुखार आने पर मलेरिया की जांच करवायेंगे।

यह भी पढ़े -पवई के किसानों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की रखी मांग

Created On :   20 Aug 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story