- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई के किसानों ने राज्यपाल के नाम...
Panna News: पवई के किसानों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान की रखी मांग

- पवई के किसानों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
- समस्याओं के समाधान की रखी मांग
Panna News: क्षेत्र के किसानों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की। नगर एवं ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में किसान नगर स्थित महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में एकत्रित हुए। इसके बाद सभी किसान रैली के रूप में स्टेडियम से अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम एसडीएम समीक्षा जैन को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में लेख किया कि यूरिया खाद की भारी किल्लत बनीं हुई है। जिससे खरीफ की फसल प्रभावित हो रही है। लगातार किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। धान खरीदी को लेकर भी किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि पवई क्षेत्र में किसानों का पंजीयन प्रति हेक्टेयर औसतन 22-23 क्विंटल है जो उपज अनुसार काफी कम है उसे बढाकर समर्थन मूल्य पर मात्र 32 से 35 क्विंटल किया जाए। वहीं चुनावी घोषणा के दौरान किसानों से धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था जबकि वर्तमान में उन्हें केवल 2183 से बढाकर 2369 रुपये प्रति क्ंिवटल ही मिल रहा है।
इसके अलावा किसानों ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि बीते दिनों क्षेत्र से 50 से 100 नग मवेशियों की चोरी हुई जिनकी रिपोर्ट तो दर्ज की गई परंतु कार्रवाई नहीं हुई। बिजली की अघोषित कटौती, जर्जर तार और खराब ट्रांसफारमर को भी किसानों ने अपनी सबसे बड़ी समस्या बताया। किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण अगले 10 दिनों में नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे और सडक़ पर उतरकर चक्का जाम करेंगे।
Created On :   19 Aug 2025 2:01 PM IST