Panna News: आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
  • आपातकालीन स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
  • पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हुआ आयोजन

Panna News: देश की सीमा पर बीते दिनों बने तनाव और हालात को देखते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाहे केंद्र सरकार लगातार सजग बनी हुई है। देश-प्रदेश में उभरती सुरक्षा चिताओं को देखते हुए एक मजबूत प्रतिक्रिया तंत्र स्थापित करने की बहुत आवश्यकता है। इसी को लेकर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार पवई के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार को स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना एसडीआरएफ के सत्यपाल जैन के द्वारा नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर स्वयंसेवकों की टीम बनाई गई एवं उनका किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे आपदा से बचाने और निकालने का अभियान, प्राथमिक चिकित्सा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा, आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहायता करने जैसी चीजों का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लगभग 217 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया । इसके साथ ही स्वयंसेवकों को समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों आपातकाल स्थिति में बजने वाले सायरन इत्यादि के बारे में भी बताया एवं समझाया गया। इस अवसर पर पवई एसडीएम समीक्षा जैन, एसडीओपी आर.एम. दुबे, तहसीलदार प्रीति पंथी, सीईओ अखिलेश उपाध्याय, सीएमओ तबस्सुम खान, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत भदोरिया, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी, सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह, मोहन्द्रा चौकी प्रभारी स्मिता बघेल, बीपीओ वेद नारायण अवस्थी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Created On :   16 May 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story