Panna News: जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में लगाई ड्यूटी

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में लगाई ड्यूटी
  • जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में लगाई ड्यूटी

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने वर्तमान में अप्रत्याशित परिस्थितियों के दृष्टिगत नागरिक सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 114 में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में तत्काल प्रभाव से अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की है। जिला पंचायत में पदस्थ समग्र स्वच्छता अभियान की जिला समन्वयक जयंती अहिरवार को नागरिक सुरक्षा के लिए गठित कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि अवकाश दिवस सहित प्रत्येक दिन संचालित कंट्रोल रूम में तीन पालियों में दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

कंट्रोल रूम में सुबह ०6 बजे से दोपहर ०2 बजे तक शिक्षा विभाग के आपरेटर शकील मोहम्मद एवं स्वास्थ्य विभाग के आपरेटर नरेन्द्र यादवए दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कृषि उपज मंडी पन्ना के सहायक ग्रेड तीन गजेन्द्र सिंह एवं भू अभिलेख कार्यालय के पटवारी साजिद मोहम्मद तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शिक्षा विभाग के आपरेटर संजय सेन एवं सहायक भू जल विद कार्यालय के संविदा आईईसी हरेन्द्र सिंह की ड्यूटी निर्धारित की गई है। सभी कर्मचारियों को कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं को नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट को सूचना से तत्काल अवगत कराया जाएगा।

Created On :   16 May 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story