- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों की...
जनसुनवाई का निरीक्षण: कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई का किया निरीक्षण
- कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई का किया निरीक्षण
- मुख्यालय की जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार मंगलवार को ग्राम पंचायत रमखिरिया, गजनाए बृजपुर और सुनहरा पहुंचे। इस दौरान ग्राम पंचायत की जनसुनवाई का निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से चर्चा कर आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों को वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर समग्र भूमि ई-केवायसी कराने की सलाह दी। इसके अलावा उपस्थित कर्मचारियों से राजस्व महाअभियान 2.0 के क्रियान्वयन के बारे में पूछा। पंचायत सचिव को कृषकों की ई-केवायसी की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों से स्थानीय स्तर की जनसुनवाई से प्राप्त सुविधा और शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ संबंधी जानकारी भी ली। इस मौके पर स्थानीयजनों के साथ पौधरोपण भी किया गया।
यह भी पढ़े -छत्रसाल कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने सड़क के बीच में लगा ट्रांसफार्मर बना खतरे की घंटी
मुख्यालय की जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
मंगलवार को तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण करने की कार्यवाही की गई है। जिले के पांच विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का बडी संख्या में ही मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया गया। विदित हो कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार स्थानीय स्तर पर ही नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से एक माह पूर्व समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई प्रारंभ की गई थी। आज अजयगढ विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 137 आवेदनों में से 113 का, गुनौर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 266 आवेदनों में से 238 का, शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 109 आवेदनों में से 96 और पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में प्राप्त 177 आवेदनों में से 161 का निराकरण आवेदक की उपस्थिति में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा तत्काल किया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम संजय नागवंशी द्वारा आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं।
यह भी पढ़े -तीन साल के संकट के बाद अब पुन: हीरा खोजने में जुटी एनएमडीसी, साउथ अफ्रीका से आई एक्स-रे सॉर्टर मशीन
Created On :   31 July 2024 5:38 PM IST