- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर विधायक ने ली प्रशासनिक...
Panna News: गुनौर विधायक ने ली प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक, विधानसभा स्तर पर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश

Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने बुधवार को जनपद पंचायत गुनौर के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय एवं विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी.कर्मचारी भी उपस्थित रहे। बैठक में विधायक डॉ. वर्मा ने जनपद क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों एवं शासन की योजनाओं की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित नियमों, सीमावली एवं समय सीमा के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जनहितैषी कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखनेए गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा जनहित से जुडे मामलों का समयबद्ध निराकरण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक अनिवार्य रूप से पहुंचना चाहिए। बैठक में कुछ विभागों की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए गए। साथ ही आगामी समीक्षा बैठक में कार्यों के मूल्यांकन व जांच की बात भी कही। विधायक डॉ. वर्मा ने जनपद पंचायत परिसर में आयोजित शिविर के दौरान एडिप योजनांतर्गत हितग्राहियोंं को बैटरी चलित ट्राई साईकिल भी वितरित की।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण, शुद्ध पेयजल वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर दिए आवश्यक निर्देश
Created On :   8 Jan 2026 2:54 PM IST












