पन्ना: मोटर साइकिल से गांव में पहुंचकर दिन दहाडे घर में घुसे चोर

मोटर साइकिल से गांव में पहुंचकर दिन दहाडे घर में घुसे चोर

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवारा में मोटर साइकिल से पहँुचे तीन चोरों द्वारा घर के अंदर घुसकर नगदी सहित सोने के जेवर चोरी किए जाने तथा इसी दौरान पहँुची महिला पर हमला करते हुए उसे चोटिल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में घायल हुई महिला को शाहनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के संबध में महिला का पति शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहँुचा। फरियादी पति अनिल यादव पिता रविन्द्र यादव उम्र ३० वर्ष द्वारा घटना को लेकर बताया कि वह परसवारा का रहने वाला है कटनी में फैक्टरी में काम करने के लिए गया हुआ था आज मंगलवार दिनांक ०५ दिसम्बर २०२३ को लगभग ०३ बजे की बात है पत्नी कुन्ताबाई से फोन से घटना की जानकारी देते हुए उसे परसवारा बुलाया उसने घर पहँुचकर देखा कि घर का सामान बिखरा पडा हुआ है पत्नी को चोटें हैं। जानकारी सामने आई कि तीन अज्ञात चोर मोटर साइकिल से पहँुचे थे जिन्होंने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद उसने १०० नंबर डायल कर जानकारी दी और पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही थाने में रिपोर्ट करने आया हुआ है चोरी का जो घटनाक्रम सामने आया है उसके अनुसार राधिका ०८ वर्ष तथा पवन ०६ वर्ष घर पर थे पत्नी बाडी में काम कर रही थी। इसी बीच लगभग ३ बजे मोटर साइकिल से तीन लोग पहँुचे और उसके घर के अंदर घुस गए इसी दौरान भतीजे मोहित ने घर के अंदर घुसते लोगों को देखा तो खेत में बाडी में काम कर रही मेरी पत्नी कुन्ता बाई को बताया कि तुम्हारे यहां कोई रिश्तेदार आए है जिस पर पत्नी खेत बाडी से घर पहँुची तो चोर निकलकर भागने लगे। पत्नी के चिल्लाने पर तीन चोरों में से दो मोटर साइकिल के पास पहँुच गए थे और मोटर साइकिल से भाग गए। इसी दौरान एक चोर को उसकी पडोसी अर्चनाबाई यादव द्वारा पकड लिया गया तभी चोर द्वारा पत्नी के सिर के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और भाग गया। फरियादी ने बताया कि चोरों द्वारा घर के अंदर की अलमारी का ताला तोडकर लगभग ०२-०३ हजार रूपए नगदी, आधा किलो चांदी का डोरा, एक जोडी पायल, गुरिया वाली सोने की दो माला आदि की चोरी की गई है जो वह ले गए है।

Created On :   6 Dec 2023 6:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story