- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति के...
पन्ना: श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय श्री लीला समारोह
- संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सलेहा में श्री रामचरित लीला समारोह
- श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय श्री लीला समारोह
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से सलेहा के मंगल बाजार में श्री रामचरित लीला समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम गत गुरूवार को श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति के साथ समाप्त हुआ। आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्रीराम कथा के विशिष्ट चरित्र पर आधारित श्रीराम चरित लीला समारोह 16 से 18 जनवरी तक आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सजीव एवं भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं। विशेष कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों को अभिनव स्वरूप में प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के क्रम में प्रथम दिवस भक्ति माता शबरी लीला चरित्र और द्वितीय दिवस प्रभु श्रीराम के अनन्य मित्र निषाद गुह्य एवं भक्त केवट प्रसंग की भावुक प्रस्तुति से दर्शक व श्रोता आनंदित हुए। अंतिम दिवस प्रभु श्रीराम के प्रिय भक्त श्री हनुमान के विभिन्न चरित्रों का मंचन हुआ। इसमें बताया गया कि श्री राम चरित्र लीला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श चरित्र को अपने जीवन में स्थापित कर मानव जीवन को जीने के मार्गदर्शन पाठ्य को प्राप्त कर जीवन को सरल सम और भारतीय सनातन संस्कृति को आत्मसात करने में अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़े -माय किंडरलैंड विद्यालय में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अद्भुत तरीके से प्रेषित किया संदेश
Created On :   21 Jan 2024 3:51 PM IST