झमाझम बारिश से ग्राम द्वारी में लोगो के घरो में घुसा पानी

झमाझम बारिश से ग्राम द्वारी में लोगो के घरो में घुसा पानी

डिजिटल डेस्क, द्वारी नि.प्र.। जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है बारिश की वजह से अमानगंज के नजदीकी ग्राम द्वारी वार्ड क्रमांक ७ में नालियां जाम होने से बजबजा रही है। गोपाल जी मंदिर के सामने से और जैन मंदिर तक बनावई गई नाली पहली बार बारिश में भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। ग्राम पंचायत द्वारी के वार्ड क्रमांक ७ में पूरे द्वारी ग्राम का गंदा पानी पहँुचता है और नाली सफाई नही होने से वार्ड क्रमांक ७ के लोग नरक जैसी गंदगी का सामना कर रहे है। सफाई नही होने से नाली चोक पडी हुई है तेज बारिश होने पर घरो में पानी घुसने की स्थिति का सामना यहां के लोगो को करना पडता है।

बारिश में नाली की गंदगी के लोगो के घरो के अंदर पहँुच जाने से जहरीले जीव-जंतु भी घरो में घुस रहे है जिससे की लोगो के जीवन पर खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगो द्वारा स्थानीय पंचायत के सरपंच एवं सचिव से कई बार साफ-सफाई के लिए कहा गया है परंतु सरपंच सचिव द्वारा वार्ड क्रमांक ७ के लोगो की समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। नाली खुली पडी हुई है नाली का गंदा पानी सीसी रोड के ऊपर बहता है जिसके चलते श्रद्धालु जो मंदिरो में पूजा अर्चना के लिए जाते है उन्हें परेशानी होती है और कोई हादसा भी हो सकता है पूर्व दो छोटे-छोटे बच्चे गिर चुके है ऐसे में ग्राम पंचायत के सरपंच कब ध्यान देगे। गंदी इतनी अधिक हो चुकी है कि लोगो अपने घरो के दरवाजे के सामने बैठना तो दूर खडे भी नही हो पा रहे है।

Created On :   4 Aug 2023 9:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story