- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- विमाननगर में एयरफोर्स की जमीन में...
Pune City News: विमाननगर में एयरफोर्स की जमीन में घुसने पर युवक पर मामला दर्ज

By - Desk Author |3 Jan 2026 1:53 PM IST
आरोपी का नाम मोहम्मद रिजाजुद्दीन जमालुद्दीन है
भास्कर न्यूज, पुणे। विमाननगर में भारतीय वायुसेना की जमीन में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारी लोकेंदर सिंह ने विमानतल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम मोहम्मद रिजाजुद्दीन जमालुद्दीन है, जो फिलहाल वाघोली के बाजारतल इलाके में रहता है और मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मुंशीपुरा का रहने वाला है। विमाननगर के गणपति चौक परिसर में वायुसेना की जमीन है, जहां आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक है। इसके बावजूद आरोपी ने वहां घुसने की कोशिश की। एयरफोर्स कर्मियों ने उसे मौके पर पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   3 Jan 2026 1:53 PM IST
Next Story












