- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- तीन नाबालिगों को शराब पीने के लिए...
Pune City News: तीन नाबालिगों को शराब पीने के लिए उकसाया, दो गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। नए साल की पहली रात जश्न मनाने की तैयारी कर रहे बाणेर इलाके के कुछ कॉलेज विद्यार्थियों की नाइट पार्टी पुलिस की कार्रवाई की वजह से अधूरी रह गई। बाणेर स्थित प्रभा पार्क सोसाइटी के फ्लैट 12 (तीसरी मंजिल) में बिना किसी अनुमति के आयोजित की जा रही नाइट पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवकों ने पार्टी में 18 साल से कम उम्र के तीन नाबालिगों को बुलाया और उन्हें शराब पीने के लिए उकसाया।
पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात कुछ युवकों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए फ्लैट में पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के लिए किसी तरह की पुलिस या प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी। पार्टी में कुल 22 युवक-युवतियां मौजूद थे, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल पाए गए। जांच में सामने आया कि नाबालिगों को शराब पीने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जो कानूनन गंभीर अपराध है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाणेर इलाके के फ्लैट में देर रात तेज आवाज में संगीत बजाकर अवैध रूप से पार्टी की जा रही है और शराब का सेवन हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट में छापा मारकर पार्टी को तुरंत बंद कराया। वहां तेज संगीत और हंगामे के चलते आसपास के रहवासियों को भी परेशानी हो रही थी। मामले में पुलिस ने अर्णव मलनगौड़ा (18) और क्षितिजकुमार संजयकुमार राठौड़ (18) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी नाबालिगों के अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दी और उन्हें नोटिस जारी किए हैं।
Created On :   3 Jan 2026 1:58 PM IST












