सतना: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवा की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
  • लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया
  • हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यातायात ठप करते हुए जमकर पथराव किया

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने यातायात ठप करते हुए जमकर पथराव किया, जिससे वाहन का चालक बुरी तरह घायल हो गया।

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि हाइवा क्रमांक सीजी 15 ईसी 0915 का चालक कैमोर से पत्थर लोड कर सिंगरौली जा रहा था।

इस दौरान शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही चौकी अंतर्गत स्टेशन रोड कोलान बस्ती में सडक़ पार कर रहीं प्रेमबाई कोल पति हिम्मू कोल 50 वर्ष और राधाबाई कोल पति स्वर्गीय गोपी कोल 70 वर्ष, दोनों निवासी स्टेशन रोड झुकेही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों महिलाओं की मौत की खबर लगते ही परिजन और ग्रामीणजन घटना स्थल पर पहुंच गए।

लोगों ने त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। देर रात तक यातायात बाधित रहा, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Created On :   11 May 2024 2:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story