धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या

धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या

डिजिटल डेस्क, सतना। कोटर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से चंद्रभान द्विवेदी पिता वंशरूप द्विवेदी (६५) की हत्या कर दी। घर वालों की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा ३०२, ४५० के तहत कायमी कर तलाश में जुट गई है। उधर हत्या की खबर लगते ही डीआईजी मिथिलेश शुक्ला और डीएसपी हेडव्वार्टर ख्याति मिश्रा घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। डीआईजी ने मृतक के परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली। इससे पहले पुलिस की एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस मामले में मृतक के परिजन ने आशंका व्यक्त की है कि अज्ञात चोर चोरी की नियत से घर में घुसे और जब चंद्रभान की नींद खुल गई तो उनकी हत्या कर भाग निकले। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक के सिर में गहरे ३ घाव और हाथ में भी घाव थे।

ये है घटनाक्रम

थाना प्रभारी रवीन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चंद्रभान द्विवेदी २ जून की रात तकरीबन साढ़े ९ बजे खाना खाने के बाद सोने चले गए। छोटी बहू नेहा और बड़ा बेटा सतीश भी घर में ही अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। शुक्रवार को सुबह साढ़े ६ बजे जब नेहा की नींद खुली, कमरे से बाहर आई तो चंद्रभान लहूलुहान हालत में पड़े थे। नेहा भागते हुए सतीश के कमरे में पहुंचकर जानकारी दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही होटर थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो डॉग स्क्वॉयड टीम ने जांच की, फिलहाल पुलिस को अभी कोई ऐसे सुबूत नहीं मिले जिससे खुलासे में कुछ मदद मिल सके। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Created On :   4 Jun 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story