सतना: मंदिर प्रांगण के कमरे में पुलिस को मिली 81 हजार की शराब

  • आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी की गई है।
  • आबकारी विभाग की मदद से शराब के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।
  • 25 कार्टून के अंदर 225 लीटर (1250 पाव) देशी शराब बरामद हो गई

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के गजास गांव में शातिर शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए मंदिर परिसर के एक कमरे को गोडाउन बना रखा था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को जब दबिश देकर तलाशी ली गई तो पूरा खेल खुल गया।

मौके से 25 पेटी मदिरा मिली, मगर आरोपी हाथ नहीं आया। टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि गजास समेत आसपास के इलाके में कुछ दिनों से देशी मदिरा की बिक्री बढऩे की शिकायत मिल रही थी, जिस पर गुप्त रूप से पड़ताल कराई गई तो मंदिर परिसर में बने कमरे की जानकारी हाथ लगी।

लिहाजा एक टीम के साथ छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 25 कार्टून के अंदर 225 लीटर (1250 पाव) देशी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 81 हजार 250 रुपए निकाली गई, हालांकि कोई आरोपी हाथ नहीं आया।

अज्ञात के खिलाफ कायमी

पूछताछ करने पर भी ग्रामीणजन शराब मालिक के संबंध में कुछ बता नहीं पाए। ऐसे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी की गई है। आबकारी विभाग की मदद से शराब के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

Created On :   9 Feb 2024 1:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story