Satna News: मैहर एसपी ऑफिस के पास हथियार बंद बदमाशों ने सगे भाइयों को लूटा

मैहर एसपी ऑफिस के पास हथियार बंद बदमाशों ने सगे भाइयों को लूटा
  • दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट करते हुए चाकू अड़ाकर लगभग 17 हजार नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए।
  • गिरोह में 2 महिलाएं भी हैैं शामिल

Satna News: मैहर जिले में नए एसपी ऑफिस के पास कार सवार युवकों के साथ मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट लिया गया। इस वारदात में महिलाओं की भूमिका सामने आने से हडक़म्प मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बेदरा निवासी राहुल पुत्र भरतलाल कुशवाहा, सोमवार सुबह बड़े भाई के साथ परिवार को छोडऩे नागौद गया था।

वहां से देर रात दोनों भाई गांव के लिए निकल पड़े, लेकिन साढ़े 12 बजे जैसे ही मैहर एसपी ऑफिस के पास पहुंचे तो सडक़ किनारे एक ऑटो में महिला और युवती बैठी दिखाई दीं, जिनके साथ बाइक सवार कुछ युवक जबरदस्ती करते नजर आए, यह देखकर मदद के इरादे से राहुल ने गाड़ी उनके पास रोकी और बड़े भाई के साथ नीचे उतरकर आंगे बढ़े, तभी चार-पांच बदमाशों ने धारदार हथियार के साथ घेर लिया। दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट करते हुए चाकू अड़ाकर लगभग 17 हजार नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए।

जान बचाकर भागे

इस बीच किसी तरह दोनों लोग भागकर कार में बैठ गए, तब बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोडऩे का प्रयास किया, पर राहुल ने तेजी से गाड़ी मैहर की तरफ दौड़ा दी। शहर के अंदर अलाउद्दीन चौक के पास पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को देखकर पीडि़तों ने लूट की जानकारी दी और फिर उनके साथ घटना वाली जगह पर गए पर तब तक ऑटो,बाइक समेत लुटेरे फरार हो चुके थे।

Created On :   4 Jun 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story