- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 41 हजार की शराब के साथ कार चालक...
Satna News: 41 हजार की शराब के साथ कार चालक बंदी, तलाशी में कट्टा और कारतूस भी बरामद

Satna News: सिंहपुर पुलिस ने कार में शराब की बड़ी खेप ले जा रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके कब्जे से कट्टा-कारतूस भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर खनगढ़ मोड़ के पास घेराबंदी कर पहाड़ीखेरा की तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 7833 को रोक लिया गया, जिसको आदर्श सिंह परिहार पुत्र शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू 23 वर्ष, (निवासी पाकर, थाना नागौद) चला रहा था।
कार की तलाशी लेने पर डिग्गी से 8 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी मात्रा 72 लीटर और कीमत 41 हजार रुपए थी। इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और 2 जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए।
अलग-अलग धाराओं में एफआईआर
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 और एडी एक्ट की धारा 11/13 के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है, तो वहीं तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को राजसात करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई है।
इस कार्रवाई में एएसआई सरोज रावत, अमृतलाल वर्मा, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, विपिन द्विवेदी, अमित जायसवाल और मोहित गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   10 May 2025 12:52 PM IST