- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- यूपी एसटीएफ की हिरासत से भाग निकला...
Satna News: यूपी एसटीएफ की हिरासत से भाग निकला हत्या का आरोपी

- सांगली से किया था गिरफ्तार, एक बार पहले भी कस्टडी से हो गया था फरार
- कड़ी मशक्कत के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
Satna News: हत्या के प्रकरण में महाराष्ट्र से गिरफ्तार आरोपी मैहर जिले के अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा में एक ढाबे से यूपी एसटीएफ को चकमा देकर भाग निकला, जिससे हडक़ंप मच गया, वहीं यह खबर लगते ही मैहर पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जयदीप पुत्र प्रकाश गायकवाड़ निवासी ओझोवाड़ी-पाटिल बस्ती, थाना पंढरपुर, जिला सोलापुर-ग्रामीण (महाराष्ट्र) के खिलाफ यूपी के जौनपुर जिले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी की गई, लेकिन कुछ समय बाद आरोपी जयदीप पुलिस की कस्टड़ी से भाग निकला, लिहाजा नया अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई और कड़ी मशक्कत के बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
खाना खाने रुके थे पुलिसकर्मी
आरोपी को 4 सशस्त्र पुलिसकर्मी कड़ी निगरानी में सडक़ मार्ग से यूपी ले जाने के लिए सोमवार की शाम सांगली से निकल पड़े, लेकिन मंगलवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे जब घुनवारा के पास पहुंचे तो खाना खाने के लिए न्यू आदित्य ढाबा पर रुक गए। इसी दौरान शातिर बदमाश बाथरूम के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला। आरोपी को प्रयागराज हाईकोर्ट में पेश करना था।
लॉच किया गया सर्च ऑपरेशन
उधर कुछ मिनट बाद जैसे ही एसटीएफ के जवानों को आरोपी जयदीप के भागने की भनक लगी तो खाना-पीना छोडक़र उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन पकडऩे में नाकाम रहे। तब स्थानीय लोगों की मदद लेकर अमदरा थाने पहुंचे और टीआई रेनू मिश्रा को यथास्थिति से अवगत कराया, जिस पर वह भी अपनी टीम लेकर आरोपी की खोजबीन के लिए निकल पड़ीं। इतना ही नहीं मैहर, कटनी, सतना समेत आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट जारी किया गया, तो सोशल मीडिया पर भी फोटो प्रसारित कर आमजन से मदद मांगी गई है। उधर आरोपी के भागने की सूचना जौनपुर पुलिस को भी दे दी गई है।
Created On :   14 May 2025 1:08 PM IST