- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर और सतना जिले के अलग-अलग सडक़...
Satna News: मैहर और सतना जिले के अलग-अलग सडक़ हादसों में 2 की मौत, 14 घायल

- राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भेजा।
- अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
- पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की जांच कर रही है।
Satna News: मैहर और सतना जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत 3 सडक़ हादसों में मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई। सडक़ दुर्घटना में 19 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की जांच कर रही है।
केस-1
नादन-देहात पुलिस के मुताबिक दुबेही निवासी अशोक पटेल (28) अपने बेटे आयु पटेल (10) और भांजे अनुज पटेल के साथ बाइक क्रमांक एमपी 17 एमजे 5535 मैहर की तरफ जा रहा था। जैसे एनएच-30 में रिगरा स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद अशोक बाइक लेकर सडक़ पर पहुंचा, तेज रफ्तार कार क्रमांक यूपी 32 पीआर 6967 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया।
सडक़ हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। एनएच की एम्बुलेंस 1033 से घायलों को सिविल अस्पताल अमरपाटन भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया। रीवा में उपचार के दौरान अनुज पटेल पिता उमेश की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोडक़र फरार हो गए। पुलिस कार जब्त कर चालकों की तलाश कर रही है।
केस-2
कोलगवां थाना अंतर्गत कबाड़ी टोला निवासी नारायण उर्फ सुजीत कनौजिया पिता स्व. गंगा प्रसाद (54) बीती रात रेलवे कैंटीन से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। रात तकरीबन 11 बजे जैसे ही जिला अस्पताल के सामने पहुंचा, अज्ञात वाहन ने नारायण कनौजिया को ठोकर मार दिया। हादसे के बाद नारायण वहीं गिर गया। सुबह तक घटनास्थल में पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
केस-3
रामनगर पुलिस के मुताबिक कटनी जिले के विजयराघवगढ़ निवासी करण सिंह के यहां से जुड़मानी स्थित कल्लू सिंह के घर बारात आई थी। सोमवार को पिकअप वाहन से बारात विजयराघवगढ़ लौट रही थी। जैसे ही दोपहर तकरीबन 12 बजे बारातियों का वाहन पटना गांव पहुंचा, पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
सडक़ हादसे में लगभग 12 बाराती घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भेजा। वहां से 6 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जिनमें पुष्पराज सिंह, मोहित सिंह, राहुल सिंह, करण सिंह, बलराज सिंह और दिलराज सिंह के नाम शामिल हैं। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
Created On :   13 May 2025 1:51 PM IST