Satna News: कोलगवां पुलिस ने चाकू अड़ाकर बाइक सवार से लूट के 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा

कोलगवां पुलिस ने चाकू अड़ाकर बाइक सवार से लूट के 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा
  • 62 हजार नकदी समेत सोने की बाली जब्त
  • आरोपी निखिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया
  • आरोपी ने एक नाबालिग से साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म कबूल कर लिया।

Satna News: कोलगवां पुलिस ने चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया है, जिनमें से एक नाबालिग है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल और सोने की बाली जब्त की गई है।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि मारुति नगर निवासी रोहित सिंह पुत्र विनोद सिंह बघेल 29 वर्ष, बीते 22 जुलाई की रात को बाइक लेकर उतैली से एयरपोर्ट रोड होते हुए घर की तरफ जा रहा था। तभी मैत्री पार्क के पास दो लोगों ने गाड़ी रुकवाई और चाकू अड़ाकर उसे सुनसान गली में ले गए, जहां आरोपियों ने नकदी समेत सोने की अंगूठी, कान की बाली और मोबाइल फोन छीन लिया। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर 43 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।

तब सक्रिय हुई पुलिस

आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीडि़त रोहित ने तुरंत थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी निखिल पुत्र राजू चौधरी 19 वर्ष, निवासी संग्राम कालोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने एक नाबालिग से साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म कबूल कर लिया।

तब अपचारी बालक को भी हिरासत में लेकर लूटे गए 62 हजार रुपयों के साथ दो मोबाइल, सोने की बाली और चाकू जब्त किया गया है। आरोपी निखिल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह रीवा भेजा गया है।

Created On :   25 July 2025 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story