- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नायब तहसीलदार के ऊपर ट्रैक्टर...
Satna News: नायब तहसीलदार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश का आरोपी इटारसी से गिरफ्तार

- नायब तहसीलदार की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक और स्पीड से भागने की कोशिश करने लगा।
- घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई है।
Satna News: रामनगर पुलिस ने नायब तहसीलदार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश में मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी रावेन्द्र बैस उर्फ नेपाली पिता रामयश बैस 40 साल निवासी मझटोलवा को साइबर सेल की टीम की मदद से इटारसी के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की गई है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक नायब तहसीलदार रोशनलाल रावत 4 जुलाई को सुबह तकरीबन 11 बजे पटवारियों की टीम के साथ मुन्नी बाई रजक की शिकायत पर एक आम निस्तारी रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई के लिए कुबरी गांव गए हुए थे। उनके आगे रेत से लोड एक ट्रैक्टर जा रहा है। ट्रैक्टर को एक नाबालिग चला रहा था।
नायब तहसीलदार की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक और स्पीड से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान आगे से एक चार पहिया वाहन आया तो ट्रैक्टर खड़ा हुआ, लिहाजा नायब तहसीलदार ने ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली और जहां सीमांकन होना था, चले गए थे।
इसी बीच आरोपी रावेन्द्र बैस आया और ट्रैक्टर को डायरेक्ट स्टार्ट कर नायब तहसीलदार के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की थी। नायब तहसीलदार ने छलांग लगाकर जान बचाई थी। लेकिन पास ही खड़े एक ग्रामीण रामऔतार रजक चपेट में आने से चोटिल हो गए थे।
Created On :   12 July 2025 1:39 PM IST