Satna News: जेल भेजा गया 60 लाख की ठगी का आरोपी

जेल भेजा गया 60 लाख की ठगी का आरोपी
  • बैंक खाते फ्रीज कराएगी पुलिस, जुटाई जा रही संपत्ति की जानकारी
  • फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज जुटाने के बाद एक बार फिर आरोपी की रिमांड मंजूर कराई जाएगी।
  • अपने ही परिवार के लोगों को कंपनी में डायरेक्टर बनाने के साथ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया था।

Satna News: प्राइवेट बैंकिंग कम्पनी फिनसॉल स्टॉर निधि लिमिटेड का दफ्तर शहर के राजेन्द्र नगर गली नम्बर-14 में खोलकर लगभग 2 सैकड़ा खाताधारकों से 60 लाख से अधिक रुपए जमा कराने के बाद गायब हुए आरोपी हरिशंकर पुत्र नाथूराम शुक्ला 45 वर्ष, निवासी पाटन, हाल हनुमान टोरिया के पीछे पकायन गली, जिला छतरपुर को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने अपने ही परिवार के लोगों को कंपनी में डायरेक्टर बनाने के साथ महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया था।

खंगाला जा रहा गोलमाल का रिकार्ड

टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के द्वारा कंपनी शुरू करने से लेकर अब तक किए गए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है तो आरोपी समेत उसके परिजनों के बैंक खातों को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंक प्रबंधकों से पत्राचार भी किया जा रहा है।

यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कंपनी खोलने के बाद से आरोपी ने कहां-कहां संपत्ति खरीदी अथवा किन-किन जगहों पर पैसों का निवेश किया है। फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज जुटाने के बाद एक बार फिर आरोपी की रिमांड मंजूर कराई जाएगी। वहीं कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर नामित आरोपी के परिजनों की भूमिका की तस्दीक के लिए भी टीम बनाई गई है।

Created On :   26 July 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story