- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मारपीट के...
Satna News: दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मारपीट के बाद खेत में फेका

By - Bhaskar Hindi |15 July 2025 1:44 PM IST
- देर रात थाने में शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच
- मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है।
- परिजन ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया।
Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत दिनदहाड़े कृष्णनगर कॉलोनी निवासी विजय पांडेय का अपहरण कर उसके साथ लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया है कि मैहर से बोलेरो लेकर आए 3 युवकों ने विजय को जबरन गाड़ी में बैठाकर रीवा तरफ ले गए।
युवकों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल के साथ चांदी के चेन भी लूट ली। मारपीट के बाद बोलेरो सवार युवकों ने विजय को रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत कहीं सूनसान जगह पर खेत में फेक दिया। विजय किसी तरह सडक़ तक पहुंचा।
सडक़ पर आने के बाद एक ऑटो चालक की मदद से उसने घर वालों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। परिजन ने पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया। अमरपाटन आने के बाद रात में थाने पहुंचकर पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   15 July 2025 1:44 PM IST
Next Story