- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अवैध कब्जा हटाने की कोशिश के दौरान...
Satna News: अवैध कब्जा हटाने की कोशिश के दौरान मारपीट में लेडी कांस्टेबल समेत 2 जख्मी

- सास-बहू के साथ 6 के खिलाफ एफआईआर
- मारपीट और धक्का मुक्की के बीच घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया।
Satna News: मैहर के बदेरा थाना अंतर्गत सढ़ेरा में राजस्व टीम के साथ बेजा कब्जा हटवाने गई एक लेडी कांस्टेबल पूर्णिमा सिंह और आरसीसीपीएल की महिला प्रहरी उमा दाहिया जख्मी हो गईं। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शासकीय कार्य में बाधा खड़ी करने, मारपीट,गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में लखन पटेल, उसकी पत्नी, बेटे चंद्रभान पटेल उसकी पत्नी और 2 अन्य चंद्रशेखर पटेल एवं वंश गोपाल पटेल के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है।
ऐसे बिगड़ी बात
घटना के दौरान मौके पर मौजूद बदेरा पटवारी विभूति भूषण गौतम ने पुलिस को बताया कि कोर्ट के आदेश पर बदेरा नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, अमदरा के नायब शिवभूषण पटेल और एएसआई गंगदीन वर्मा की मौजूदगी में मंगलवार को दोपहर सवा 2 बजे जैसे ही अवैध रुप से बनाए गए कच्चे घर को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरु की गई।
आरोपी लखन पटेल की पत्नी ने लाठी से महिला आरक्षक पूर्णिमा सिंह के सिर पर वार कर दिया। उसने आरसीसीपीएल की सुरक्षा प्रहरी उमा दाहिया के बाए हाथ की बाजू में दांत से काट लिया। मारपीट और धक्का मुक्की के बीच घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद छुट्टी दे गई है।
Created On :   9 July 2025 1:56 PM IST