- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- खरीदी नहीं करने पर दुकानदार और उसके...
Satna News: खरीदी नहीं करने पर दुकानदार और उसके बेटे ने ग्राहक से की मारपीट

- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, अपराध दर्ज
- आरोपियों को थाने ले जाया गया, मगर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
- गुंडागर्दी का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड पर कपड़ों की दुकान के संचालक और उसके बेटे ने बीच सडक़ पर गुंडागर्दी कर अधेड़ ग्राहक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि राजकुमार पुत्र शुभकरण तिवारी 55 वर्ष, निवासी महदेवा, थाना सिविल लाइन, शुक्रवार सुबह कपड़े खरीदने के लिए स्टेशन रोड पर संचालित श्री जलाराम क्लॉथ स्टोर पर पहुंचे थे, लेकिन कोई कपड़ा पसंद नहीं आने पर जाने लगे, तभी आरोपी दुकानदार चित्रेश ठक्कर और उसके बेटे हिमांशु ठक्कर ने गाली-गलौज करते हुए राजकुमार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट कर उन्हें कीचड़ में गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गए।
तब हरकत में आई पुलिस
आरोपी पिता-पुत्र की गुंडागर्दी का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब जाकर पुलिस की आंख खुली और पीड़ित से संपर्क करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया, मगर यह कार्रवाई भी खानापूर्ति की तरह ही रही। आरोपियों को थाने ले जाया गया, मगर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
Created On :   31 May 2025 1:11 PM IST