मध्यप्रदेश: विंध्य द्वार में व्यंकटेश मंदिर की थीम पर बनेगा वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 272 करोड़ के एकीकृत पुर्नविकास प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्री ने वर्चुअली किया भूमिपूजन

विंध्य द्वार में व्यंकटेश मंदिर की थीम पर बनेगा वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन, 272 करोड़ के एकीकृत पुर्नविकास प्रोजेक्ट के लिए रेल मंत्री ने वर्चुअली किया भूमिपूजन
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का हो रहा निर्मित
  • 272 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
  • रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया वर्चुअली भूमि पूजन

डिजिटल डेस्क, सतना। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विंध्य द्वार सतना में वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण व्यंकटेश मंदिर की प्रतिकृति पर किया जाएगा। रविवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने 272 करोड़ के एकीकृत पुर्नविकास प्रोजेक्ट के लिए वर्चुअली भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे 80 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन्हीं में विंध्य के सतना-रीवा,मैहर, सिंगरौली और बरगवां रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रेल मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश , देश का पहला ऐसा राज्य है ,जहां रेलवे 77 हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर गुप्ता, डीआरएम विवेक शील और महापौर योगेश ताम्रकार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

50 वर्ष की भावी कार्ययोजना

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि विश्व स्तरीय स्टेशन का निर्माण आगामी 50 वर्ष की यात्री सुविधाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर किया जाएगा। मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर स्थित सतना स्टेशन में अभी प्रतिदिन पैंसेजर मूवमेंट लगभग 10 हजार 150 है। उन्होंने अनुमान के आधार पर कहा कि वर्ष 1971-72 की स्थिति में यही ट्रैफिक प्रतिदिन के मान से बढक़र 54 हजार 662 हो जाएगा।

Created On :   2 Oct 2023 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story