- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- धमकी की घटना के दौरान बनाए गए...
Seoni News: धमकी की घटना के दौरान बनाए गए वीडियो से अन्य आरोपियों की होगी पहचान

- योगेश की संपत्ति की मांगी जानकारी, गुड्डू पर 5 हजार का ईनाम घोषित
- अन्य की पहचान के लिए बालाघाट पुलिस को बुलाया
Seoni News: बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नगद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात उड़ाकर की गई अमानत में खयानत और सिवनी कोतवाली में दर्ज प्रकरण में नामजद आरोपी बनाए गए प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत को पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है। वहीं, सिवनी कोतवाली में दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर का भी सुराग पुलिस को अब तक नहीं लग पाया है। फरार होने के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे गुड्डू ठाकुर पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
सिवनी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कराने वाले बालाघाट के एसआई अमित अग्रवाल व उनके साथ आए तीन आरक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें सिवनी आकर घटना के दौरान रिकार्ड किए गए वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान कराने को कहा गया है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी के अनुसार अन्य आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, वहीं योगेश व गुड्डू की पतासाजी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार को पत्र लिखकर योगेश की संपत्ति की जानकारी भी मांगी गई है।
क्या है अमानत में खयानत मामला
अक्टूबर माह में बालाघाट के कोतवाली थाना के मालखाना से नकद 55 लाख रुपए व लगभग 14 लाख के जेवरात उड़ाने का खुलासा हुआ था और पुलिस ने अपराध क्रमांक 628/25 धारा 316 (5) बीएनएस, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (ए), 13(2) दर्ज कर मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उससे पूछताछ में सामने आया कि वह मालखाना के 14 लाख रुपए सिवनी में जुए में हारा है।
इसके बाद बालाघाट पुलिस ने भैरोगंज सिवनी के जुआफड़बाज विकास श्रीवास्तव उर्फ गोलू लाला को दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेजा। गोलू लाला से पूछताछ में प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, लोनिया निवासी जुआफड़बाज मिंटू ठाकुर उर्फ धर्मवीर व भैरोगंज सिवनी निवासी एक अन्य जुआफड़बाज शुभम डहेरिया की संलिप्तता भी उजागर हुई। उक्त तीनों की पुलिस को तलाश है। तीनों पर बालाघाट पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया है।
अब तक पांच हो चुके गिरफ्तार
योगेश से पूछताछ व नोटिस तामील कराने के लिए बालाघाट जिले से एसआई अमित अग्रवाल 18 अक्टूबर को तीन आरक्षकों प्रियांक श्रीवास, संदीप जाट व शैलेष तैलंग के साथ सिवनी आए थे। वे रात 12 बजे योगेश के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर बुलवाकर पूछताछ में सहयोग की बात कही गई। कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार इससे योगेश आक्रोशित हो गया और भीड़ जुटा ली। उसका भाई ब्रजेश व नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर भी आ गए।
एक राय होकर भीड़ को उकसाकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस को घेर लिया और नोटिस तामील नहीं होने दिया। ब्रजेश ने एसआई अग्रवाल से धक्का-मुक्की कर मुक्का मार दिया। गुड्डू ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। भीड़ ने आरक्षकों के साथ झूमाझटकी कर दी। आरक्षक शैलेष का मोबाइल नीचे गिरा दिया, जिससे वह टूट गया।
एसआई अग्रवाल के रिपोर्ट पर सिवनी कोतवाली ने इस मामले में बीएनएस की धाराओं 121(1), 132, 221,296, 324(4), 351(3) व 191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस मामले में पुलिस अब तक ब्रजेश राजपूत, अखिलेश खेड़ीकर, ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना महाराज, कुलदीप ठाकुर व एक अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है।
Created On :   9 Dec 2025 1:16 PM IST












