Seoni News: स्कूल में नारे लगाने पर भडक़ा आक्रोश, अभाविप और बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग

स्कूल में नारे लगाने पर भडक़ा आक्रोश, अभाविप और बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग
बजरंग दल ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों से जबरन नारे लगवाने और धार्मिक संदेशों के प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया

Seoni News: शहर के बड़ा मिशन स्कूल में सोमवार की सुबह उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब छात्रों की शिकायत पर अभाविप और बजरंग दल ने स्कूल प्रबंधन पर छात्रों से जबरन नारे लगवाने और धार्मिक संदेशों के प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया। बड़ी संख्या में दोनों संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुुंची। बजरंग दल और अभाविप के पदाधिकारियों का आरोप था कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को प्रार्थना के समय धार्मिक ग्रंथों से जुड़े श्लोक दोहराए जा रहे हैं। उनसे नारे लगवाए जा रहे हैं। यहां तक कि धार्मिक प्रतीक के लॉकेट या धागा न पहनने या लगाने का दबाव बनाया जाता है।

सौंपा गया ज्ञापन-अभाविप ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मिशन स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल, सुजल मिश्रा , सजल ठाकुर, आदित्य बघेल, राजा ठाकुर, केशव दुबे, माधव दुबे, देवेंद्र सेन, दीपक यादव, अमन बिसेन, श्याम हरिखेड़े, आदित्य मिश्रा आदि मौजूद रहे। मैत्री कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Created On :   9 Dec 2025 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story