Seoni News: धूमा वन परिक्षेत्र के पुलिया के पास मिला भालू शावक

धूमा वन परिक्षेत्र के पुलिया के पास मिला भालू शावक
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को उस इलाके में न जाने की सलाह दी गई है।

Seoni News: धूमा वन परिक्षेत्र के ग्राम नागनदेवरी के पास मंगलवार को भालू का शावक मिला है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को उस इलाके में न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही अलर्ट किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को नागनदेवरी गांव के पास जंगल में पुलिया के पास भालू का शावक नजर आया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वन विभाग की टीम ने भीड़ को अलग किया और शावक को पुलिया के पास सुरक्षित रख दिया। इस दौरान कई लोगों ने उसका वीडियो और फोटो लेेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

नुकसान पहुंचा सकती है मां-मादा भालू अपने शावक को सुरक्षित रखने के लिए किसी पर भी हमला कर सकती है। हालांकि जब शावक ग्रामीणों को मिला था तब उस समय मां कहीं नहीं नजर आई। बताया जा रहा है कि दो शावक ग्रामीणों ने देखा है, लेकिन मौके पर एक ही शावक मिला। शावक की उम्र करीब दस से 15 दिन की है।

Created On :   3 Dec 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story