- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- चकमा देकर गायब हुई बाघिन पीएन 224...
Seoni News: चकमा देकर गायब हुई बाघिन पीएन 224 नहीं लगा सुराग, जुटे रहे खोज में

Seoni News: राजस्थान के बाघों का जीन पुल सुधारने के लिए देश के पहले इंटरस्टेट ट्रांसलोकेशन अंतर्गत चयनित पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन पीएन-224 का मंगलवार को दिन भर तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान वह आखिरी बार रविवार को रूखड़ बफर व कुरई रेंज के जंगल में 5 बार नजर आई थी। पहली बार तो सुबह-सुबह लेंटाना की झाड़ी के नीचे आराम करते पाए जाने पर पास ही जलाशय होने से उसमें गिरने के खतरे के चलते उसे टे्रंकुलाइज करने का निर्णय टाल दिया गया था। इस बीच सर्चिंग टीमों को चकमा देते हुए वह गायब हो गई थी। इसके बाद बाघिन पीएन-224 न ही सोमवार को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कहीं नजर आई और न ही मंगलवार को वह कहीं दिखी। आज बुधवार की सुबह 6 बजे फिर से उसकी सर्चिंग का ऑपरेशन चलाया गया है।
आठ हाथी लगाए, आधी कर दी टीम
लगभग ढाई से तीन साल उम्र की काफी फुर्तीली व तेज बाघिन पीएन-224 की सर्चिंग कर उसे टे्रंकुलाइज करने के लिए पांचवें दिन रणनीति बदलकर तलाशा गया। कान्हा टाइगर रिजर्व से आए दो हाथियों सहित कुल 8 हाथी दलों और आधा सैकड़ा कर्मियों वाली टीमों के स्थान पर सिर्फ 25 कर्मियों के दल को सर्चिंग में लगाया गया। जानकारी के अनुसार बाघिन की तलाश में रूखड़ बफर व कुरई सेंचुरी के जंगल को कोना-कोना दिनभर छाना गया, लेकिन बाघिन कहीं नजर नहीं आई।
रेडियो कॉलर लगाया जाएगा
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि बाघिन का पता चलते ही उसे अत्यंत सावधानी और न्यूनतम व्यवधान के साथ पहले बेहोश कर रेडियो कॉलर लगाया जाएगा। कॉलर लगाने के बाद बाघिन की रेडियो कॉलर के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी और उसके बाद स्वीकृत प्रोटोकॉल एवं व्यवस्थाओं के अनुसार उसे राजस्थान स्थानांतरित किया जाएगा।
इनका कहना है
इंटरस्टेट ट्रांसलोकेशन योजना अंतर्गत बाघिन की खोज के लिए सर्चिंग ऑपरेशन मंगलवार को भी जारी रहा, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। उसकी सर्चिंग के लिए 8 हाथी दल लगाए गए थे, वहीं मानवीय दखल कम करने के उद्देश्य से सिर्फ 25 कर्मियों की टीम लगाई गई। बुधवार फिर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा।
- रजनीश कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर,पेंच टाइगर रिजर्व
Created On :   3 Dec 2025 2:17 PM IST












