चक्रवर्ती के चक्रव्यू के बाद रसल और रिंकु की आंधी में उड़ी पंजाब किंग्स, रोमांचक मुकाबले में पांच विकटों से जीती कोलकाता
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने थी। ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले एक बार फिर से रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता को एक रोमांचक जीत दिलाई। पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए महज 6 रनों की जरुरत थी, लेकिन पंजाब की ओर से डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट अर्शदीप के हाथों में गेंद थी। अर्शदीप ने शुरुआत पांच गेंदों में महज चार दिए और इस बीच आंद्रे रसल को रन आउट भी किया। अंतिम गेंद पर कोलकाता को जीत के लिए दो रनों की जरुरत थी और स्ट्राइक पर रिंकु सिंह थे। पूरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप ने एक बार फिर से अंतिम गेंद पर यॉर्कर डालते की कोशिश की। लेकिन गेंद फुल टॉस गिरी जिसे रिंकु ने बाउंड्री लाइन तक पहुंचाकर कोलकाता को पांच विकेट से जीत दिलाई।
कप्तान धवन के बाद शाहरुख ने बोला धावा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत मिली-जुली रही। टीम ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए 58 रन जरुर जोड़ लिए, लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने इस दौरान पंजाब के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमें इनफॉर्म प्रभसिमरन सिंह और लियम लिविंगस्टोन का विकेट शामिल था। लेकिन टीम के कप्तान शिखर धवन ने एक छोर को संभाले रखा और जितेश शर्मा के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी कर पंजाब को सौ रनों के पार पहुंचाया। जितेश एक बार फिर से छोटी लेकिन अच्छी पारी खेल 21 रन पर आउट हुए। लेकिन कप्तान धवन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बावजूद ऋषि धवन ने 11 गेंदों में 21 रन बनाकर मोमेंटम जारी रखा। जिसके बाद अंतिम ओवरों में शाहरुख खान और हरप्रीत ब्रार ने क्रमश: 8 गेंदों में 21 और 9 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली पंजाब को 179 रनों के अच्छे टोटल तक पहुंचाया। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
राणा, रसल और रिंकु ने दिखाई पावर हिटिंग
अपने होम ग्राउंड पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स जेसन रॉय और रहमानुल्ला गुरबाज की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए पचास से अधिक रन बना दिए। इस दौरान गुरबाज 15 रन बनाकर इम्पैक्ट प्लेयर नाथन एलिस का शिकार बने। वहीं पावरप्ले के बाद रॉय भी 24 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने मीडिल ओवर्स में 51 रनों की साझेदारी कर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन लेग स्पिनर राहुल चाहर ने एक के बाद एक वेंकटेश और नीतीश राणा को आउट कर अपनी टीम की मुकाबले में वापसी कराई। इस दोहरे झटके के बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे आंद्रे रसल ने महज 23 गेंदों में 42 रन बनाकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। अंत में रिंकु सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता को एक रोमांचक जीत दिलाई। रिंकु ने महज 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।
कोलकाता के बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए महज 6 रनों की जरुरत थी, अर्शदीप ने शुरुआत पांच गेंदों में महज चार दिए और इस बीच आंद्रे रसल को रन आउट भी किया। जिसके बाद अंतिम गेंद पर रिंकु ने चौका लगाकर मुकाबले को खत्म किया।
पारी के 19वें ओवर में आंद्रे रसल ने तीन छक्के लगाकर ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए और मुकाबले को लगभग खत्म कर दिया।
पारी के 17वें ओवर में रसल ने एक चौका और रिंकु ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 15 रन बटोर लिए।
पारी के 16वें ओवर में राहुल ने कोलकाता को एक और झटका देते हुए विपक्षी कप्तान राणा को आउट किया और पंजाब की मुकाबले में वापसी कराई।
पारी के 14वें ओवर में राहुल चाहर ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर कोलकाता को चौथा झटका दिया।
पारी के 13वें ओवर में राणा ने दो चौके लगाए और कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में कप्तान राणा ने लिविंगस्टोन पर हल्ला बोलते हुए दो चौके और एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के आठवें ओवर में जेसन रॉय एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शाहरुख खान को कैच थमा बैठे।
पारी के सातवें ओवर में भी रॉय ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में राणा और रॉय ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर नाथन एलिस ने अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के चौथे ओवर में गुरबाज ने एक छक्का और एक चौका लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पहले और दूसरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की और महज 10 रन बनाए।
पंजाब के बल्लेबाजों के दिखाया दम
पारी के 17वें ओवर में एक छक्का खाने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने वापसी करते हुए ऋषि धवन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 15वें ओवर में नीतीश राणा ने विपक्षी कप्तान धवन को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।
पारी के 14वें ओवर में कप्तान धवन ने एक शानदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 13वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब को चौथा झटका देते हुए इनफॉर्म जितेश शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 12वें ओवर में भी धवन ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के 11वें ओवर में धवन ने एक चौका और जितेश ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के नौवें ओवर में जितेश शर्मा ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने खतरनाक लिविंगस्टोन को आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया।
पारी के पांचवें ओवर में लिविंगस्टोन ने तीन और धवन ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 19 रन लूट लिए।
पारी के चौथे ओवर में भी हर्षित राणा ने अपनी तेज गेंदों से धवन और राजपक्षे को परेशान किया और अंत में राजपक्षे को पवेलियन भी भेजा।
पारी के दूसरे ओवर में धवन से दो चौके खाने के बाद युवा हर्षित राणा ने वापसी करते हुए प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत ब्रार, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Created On :   8 May 2023 11:45 PM IST