28 साल छोटी लड़की को किस करते नजर आए पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल, 66 की उम्र में की दूसरी शादी
- अरुण की दूसरी पत्नी बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर हैं
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बंगाल रणजी टीम के मौजूदा कोच अरुण लाल ने सोमवार को दूसरी शादी रचाई। अरुण ने अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा को जीवनसाथी चुना है। यह शादी अरुण की पहली पत्नी रीना की मर्जी के बाद की गई है। शादी के दौरान अपनी दूसरी पत्नी को किस करते हुए अरुण की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस रिश्ते को लेकर पीछे कुछ दिनों से दोनों ही सुर्खियों में बने हुए थे, लेकिन आखिरकार सोमवार को दोनों शादी बंधन में बंध गए।
इससे पहले अरुण ने रीना से शादी की थी है, हालांकि अब उन दोनो का तलाक हो गया है। रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है, ऐसे में अरुण लाल ने अपनी पहली पत्नी की सहमति के बाद बुलबुल से शादी की है। यह शादी सोमवार को कोलकाता के एक होटल में हुई है। जिसमें कई पूर्व खिलाड़ी भी शामिल रहे।
अरुण की दूसरी पत्नी बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर हैं। वे कोलकाता के एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं, जिनकी उम्र 38 साल है। कोलकाता के एक होटल में सबा करीम समेत कई अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह शादी की गई। शादी के बाद अरुण ने दूसरी वाइफ साहा को किस भी किया। अरुण-साहा की शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Created On :   2 May 2022 7:39 PM IST