एक ने हासिल की वर्ल्ड कप हैट्रिक तो एक ने नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, जानिए भारतीय सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के बारे में

One achieved World Cup hat-trick and one did not play international cricket, know about the members of the Indian selection committee
एक ने हासिल की वर्ल्ड कप हैट्रिक तो एक ने नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, जानिए भारतीय सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के बारे में
नई सेलेक्शन कमेटी एक ने हासिल की वर्ल्ड कप हैट्रिक तो एक ने नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, जानिए भारतीय सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के बारे में
हाईलाइट
  • साल 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए पहली वर्ल्ड कप हैट्रिक भी हासिल की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में करारी शिकस्त के बात से ही भारतीय सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपना पद संभालते ही पूरी सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया। तब से ही सभी के मन में सवाल उठ रहे थे कि आखिरी नई सेलेक्शन कमेटी में किन्हें चुना जाएगा। शनिवार शाम बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी की घोषणा कर दी। हालांकि सेलेक्शन कमेटी के चीफ अभी भी पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को ही चुना गया है। उनके अलावा सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास, श्रीधरन शरथ और सलिल अंकोला को इस कमेटी में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि सेलेक्शन कमेटी के मेंबर्स के क्रिकेटिंग करियर के बारे में- 

चेतन शर्मा- सेलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने क्रमश: 61 और 67 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से अपने करियर में एक टेस्ट फिफ्टी और एक वनडे शतक भी जड़ा। साल 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए पहली वर्ल्ड कप हैट्रिक भी हासिल की थी। 

Chetan Sharma Reportedly Set For Second Run As Chairman of Selection  Committee - Sports India Show

शिव सुंदर दास- पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिव सुंदर दास ने भारत के लिए कुल 23 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में लगभग 35 की औसत से 1326 रन बनाए। जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे मैचों में उनके बल्ले से महज 39 रन ही निकले। 

शिव सुंदर दास भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच नियुक्त - Observer  Dawn

सुब्रतो बनर्जी- बिहार की राजधानी पटना में पैदा हुए सुब्रतो बनर्जी ने साल 1992 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन उनका पहला टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट मैच बनकर रह गया। इसके अलावा उन्होंने छह वनडे मैच भी खेले। उन्होंने अपने करियर में 3 टेस्ट और 5 वनडे विकेट चटकाए। 

Jharkhand के सुब्रत बनर्जी बने भारतीय टीम के चयनकर्ता, चेतन शर्मा फिर बने  अध्यक्ष

सलिल अंकोला- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर के साथ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सलिल अंकोला भी भारत के लिए महज एक टेस्ट मैच ही खेल सके, जिसमें उन्होंने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 20 वनडे मुकाबले जरुर खेले। लेकिन वह महज 13 विकेट ही हासिल कर पाए। 

सलिल अंकोला:पाक के खिलाफ डेब्यू, 28 साल में संन्यास, फिर बने फिल्मी हीरो,  अब मुंबई क्रिकेट में मिला बड़ा पद - Former Indian Cricketer Salil Ankola  Selected As A Chief ...

श्रीधर शरथ- सेलेक्शन कमेटी में शामिल किए गए श्रीधर शरथ कभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेले 200 मैचों में लगभग 50 की औसत से 12000 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 62 अर्धशतकीय और 31 शतकीय पारियां खेली।  

BCCI ने शरत श्रीधरन को दी बड़ी जिम्मेदारी, जूनियर चयन समिति के चैयरमैन बने

 

Created On :   7 Jan 2023 3:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story