कश्मीर को लेकर फिर से पुराना राग गाने लगे शाहीद आफरीदी, एशिया कप को लेकर कही बड़ी बात

Shahid Afridi started singing old melody again about Kashmir, said big thing about Asia Cup
कश्मीर को लेकर फिर से पुराना राग गाने लगे शाहीद आफरीदी, एशिया कप को लेकर कही बड़ी बात
आफरीदी के बिगड़े बोल कश्मीर को लेकर फिर से पुराना राग गाने लगे शाहीद आफरीदी, एशिया कप को लेकर कही बड़ी बात
हाईलाइट
  • मानवता से ऊपर कोई धर्म नहीं है- शाहीद आफरीदी

डिजिटल डेस्क, कतर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। आफरीदी हमेशा से भारत और कश्मीर को लेकर विवादित बयान देते आए हैं। हमेशा की तरह एक बार फिर से आफरीदी ने अपने बयान में कश्मीर को लेकर आए हैं। आफरीदी ने अपने बयान में कमजोरों का साथ देने की बात कहते हुए भारतीय टीम से एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर आने का अनुरोध किया। लेकिन बीसीसीआई सचिन जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम किसी भी हालत में एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। 

आफरीदी का कश्मीर राग

लीजेंड्स लीग में खेल रहे शाहीद आफरीदी की कप्तानी वाली टीम एशिया लायंस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। कप्तान आफरीदी ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में शाहीद ने अपना पुराना राग गाते हुए कहा कि, "जहां भी कमजोर लोग होंगे चाहे वह हिंदू हों या मुसलमान, मैं उनके लिए बोलूंगा। हां, मैंने कश्मीर के लोगों के लिए बात की है। मानवता से ऊपर कोई धर्म नहीं है।"

एशिया कप को लेकर दिया बयान

इसके अलावा आफरीदी ने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 को लेकर कहा कि, "बहुत अच्छी बात होती अगर इंडिया आता। जब हम भारत आए थे तो लोगों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अतीत में वे आए हैं और उन्हें बहुत अच्छा आतिथ्य मिला है। भारत के लिए यह क्रिकेट और पाकिस्तान की ओर एक स्टेप होता। यह लड़ाई-झगड़े वाली पीढ़ी नहीं है, हम चाहते हैं कि रिश्ते बेहतर हों। आप भारत में एशिया कप का आयोजन करें और हम आएंगे।" 

इससे पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

शाहीद आफरीदी इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ वयानबाजी कर कर चुके हैं। पिछले साल मई में भी उन्होंने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक का सपोर्ट किया था। आफरीदी ने उनके सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "भारत मानवाधिकार हनन के खिलाफ आवाज उठाने वालों को शांत कराने की कोशिश कर रहा है। यासीन मलिक के खिलाफ लगाए गए मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे।" इससे पहले उन्होंने भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान भी कहा था कि कई लोग हमें यहां कश्मीर से भी सपोर्ट करने आए हैं। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। 

Created On :   20 March 2023 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story