क्रिकेट: अश्विन की उपलब्धि पर सचिन ने दिया रिएक्शन, तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया 'चैंपियन'
- अश्विन ने रचा इतिहास
- टेस्ट मैचों में लिए 500 विकेट
- सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे जबकि दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉले टेस्ट मैचों में उनका 500वां शिकार बने। उनकी इस उपलब्धि पर क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। इन्हीं में से एक नाम है महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का। उन्होंने यह खास मुकाम हासिल करने पर अश्विन की जमकर तारीफ की और उन्हें चैंपियन खिलाड़ी बताया है।
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'दस लाख में से एक गेंदबाज के लिए 500 टेस्ट विकेट! अश्विन द स्पिनर में, हमेशा एक विजेता होता है। टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है। बधाई, चैंपियन!'
बता दें कि अश्विन भारत की ओर से 500 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। इसके अलावा सबसे कम मैचों में 500 विकेट लेने के मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने केवल 98 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कुंबले को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में 113 मैच लग गए थे। वहीं बात करें दुनिया की तो अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 500 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन ने 87 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।
पिता को दिया कामयाबी का श्रेय
अश्विन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने अपना 500वां विकेट पिता को समर्पित करते हुए कहा, ''यह काफी लंबा सफर रहा. 500वां विकेट मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। जिंदगी में चाहे कैसा भी पेस आया मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मेरा पिता की बदौलत ही मैं जिंदगी में सब कुछ हासिल कर पाया हूं। मेरा पिता की हेल्थ भी खराब हुई है. फिर भी वो मुझे गेंदबाजी करते हुए जरूर देखते हैं. उन्होंने हमेशा ही मेरा साथ दिया है।''
वहीं मैच को लेकर अश्विन ने कहा, ''500 विकेट पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड जिस तरह से खेल रहा है, ऐसे में आपको ज्यादा ओवर नहीं डालने होते। इंग्लैंड अटैकिंग क्रिकेट खेल रहा रहा है। हमें सोचने का मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन मुझे लगता है आगे इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। पांचवें दिन तो बहुत मुश्किल होने वाली है। गेम बैलेंस में है और किसी भी तरफ जा सकता है। हम सुबह वापसी करने की कोशिश करेंगे। हमें प्रेशर से बाहर निकलने की जरूरत है।''
Created On :   16 Feb 2024 9:10 PM IST