Cricket News: गिल को मिला इंग्लैंड दौरे में शानदार परफॉर्मेंस का इनाम, बेन स्टोक्स को पछाड़कर जीता ICC का स्पेशल अवॉर्ड

गिल को मिला इंग्लैंड दौरे में शानदार परफॉर्मेंस का इनाम, बेन स्टोक्स को पछाड़कर जीता ICC का स्पेशल अवॉर्ड
  • गिल ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड
  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में की थी शानदार बैटिंग
  • चार बार यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले प्लेयर बने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का स्पेशल अवॉर्ड अपने नाम किया है। गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है।

शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में 754 रन बनाए थे। सीरीज के तीन मैच जुलाई महीने में खेले गए थे, जिनमें गिल ने 95 की औसत से 567 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक दोहरा शतक निकले थे।

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने के बाद शुभमन गिल ने कहा, "जुलाई महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने पर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। इस बार यह और भी स्पेशल है, क्योंकि कप्तान बनने के बाद मेरी पहली ही सीरीज में मुझे यह अवॉर्ड मिला है। बर्मिंघम का दोहरा शतक मेरे सबसे यादगार लम्हों में से एक रहेगा। मैं इस अवॉर्ड के लिए मुझे चुनने के लिए जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

बने दुनिया के पहले प्लेयर

ये चौथी बार है जब शुभमन गिल ने आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने थे। इस तरह चार बार यह अवॉर्ड जीतने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

गावस्कर को पीछा छोड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर, तेंदुलकर, द्रविड़ और कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। उन्होंने सीरीज में 754 रन बनाकर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ा। दरअसल, वह किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। गिल ने सुनील गावस्कर, जिन्होंने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

Created On :   12 Aug 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story