Asia Cup 2025: क्या एक साल बाद टी20 में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, एशिया कप में खेलने को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

- 9 सितंबर से हो रही एशिया कप की शुरूआत
- 20 अगस्त तक हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
- गिल और बुमराह की हो सकती है वापसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा रहेगा? टीम में शुभमन गिल होंगे या नहीं? टीम की उपकप्तानी कौन करेगा और जसप्रीत बुमराम एक साल बाद टी20 टीम में वापसी करेंगे या नहीं? ये ऐसे सवाल हैं जो हर क्रिकेट फैंस के मन में उठ रहे हैं। खासकर बुमराह की वापसी को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। उनके टीम में शामिल होने से तेज गेंदबाजी को अलग की धार मिलती है। बुमराह ने जून 2024 में आखिरी बार टी20 मैच खेला था। अब एशिया कप में उनके खेलने पर बड़ी खबर सामने आई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। वहीं, संजू सैमसन के लिए बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर पिछला सीजन शानदार रहा है। ऐसे में इन दोनों के टीम में शामिल होने के पूरे चांसेज हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि शुभमन गिल, जो कि इंग्लैंड में कमाल का प्रदर्शन करके लौटे हैं। इससे पहले उनका IPL 2025 में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए उन्हें भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
बुमराह खेलेंगे
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप के लिए चुना जाएगा। इसके बदले उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है। बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।
फिलहाल BCCI का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस कई सारे खिलाड़ियों की फिटनेस को जांच रहा है। उनकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। खबरों मुताबिक 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
Created On :   12 Aug 2025 2:33 AM IST