Australia vs South Africa: डेवाल्ड ब्रेविस की तूफानी सेंचुरी से जीता साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में दी 53 रन से मात

- साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टी20
- सीरीज में की 1-1 से बराबरी
- 16 अगस्त को खेला जाएगा अगला मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 53 रन से हरा दिया। यह बीते 11 महीने में ऑस्ट्रेलिया की पहली टी20 हार है। इस दौरान टीम ने लगातार 9 मैचों में जीत हासिल की थी। इसी के साथ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन से जीता था। सीरीज का अगला मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।
डॉर्विन में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। टीम की तरफ से जूनियर एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 56 गेंदों में 125 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 8 छक्के निकले।
219 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 17.4 ओवर में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से टिम डेविड ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से प्रोटियाज से क्वेना मफाका और कार्बिन बॉश ने 3-3 विकेट झटके।
ब्रेविस ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
मैच में 125 रन की तूफानी पारी खेलने वाले ब्रेविस ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। वह साउथ साउथ अफ्रीका के लिए T20I में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 22 साल 105 दिन के उम्र में शतक लगाया। इसके अलावा ब्रेविस का यह शतक साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे पहले डेविल मिलर ने 35 गेंदों पर शतक लगाया था। ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यह टी20 में उनका पहला शतक भी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, नकाबायोमजी पीटर, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।
Created On :   12 Aug 2025 10:48 PM IST