रिया ने कबूला, सुशांत के लिए ड्रग खरीदती थीं

Riya confesses, used to buy drugs for Sushant
रिया ने कबूला, सुशांत के लिए ड्रग खरीदती थीं
रिया ने कबूला, सुशांत के लिए ड्रग खरीदती थीं
हाईलाइट
  • रिया ने कबूला
  • सुशांत के लिए ड्रग खरीदती थीं

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष स्वीकार किया कि वह सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं और उनके पैसों का हिसाब भी रखती थीं।

एनसीबी ने रिया की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग वाली अर्जी में कहा, बयान लिए जाने के दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए ड्रग खरीदे जाने में संलिप्ता का खुलासा किया और यह भी कबूल किया कि वह वित्तीय लेन-देन करती थीं और सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत व शोविक चक्रवर्ती को निर्देश देती थीं।

एनसीबी ने अर्जी में आगे कहा, इससे साफ है कि जवाब देने वाली ड्रग सप्लाई सिंडिकेट की सदस्य थीं। इनके बयान से यह भी स्पष्ट है कि वह सुशांत को खिलाने के मकसद से ड्रग खरीदा करती थीं। वह सुशांत के साथ मिलकर ड्रग खरीदने के लिए पैसे का इंतजाम करती थीं।

रिया के भाई शोविक ने अपने बयान के दौरान खुलासा किया कि वह अब्देल बासित पनिहार के जरिए कैजेन इब्राहिम और जैद विलात्रा से ड्रग मंगवाने का इंतजाम करते थे। ड्रग सुशांत के सहयोगियों के हाथ में दिया जाता था। इसके लिए भुगतान किए जाने की जानकारी रिया को रहती थी।

एसजीके

Created On :   9 Sept 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story