Basant Panchami 2026: कब है बसंत पंचमी 23 या 24 जनवरी? जानिए सही तिथि, पूजा विधि और मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में सालभर में कई सारे व्रत और पर्व आते हैं और इनमें बसंत पंचमी (Basant Panchami) का अपना अलग महत्व है, जो कि हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन बुद्धि की देवी मां सरस्वती (Goddess Saraswati) धरती पर अवतरित हुई थीं। ऐसे में इस दिन मां सरस्वती की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है।
लेकिन, इस बार बसंत पंचमी की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कई लोग 23 तो कई लोग 24 जनवरी को पर्व मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में इस खबर में जानिए इस पर्व की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि...
बसंत पंचमी तिथि और पूजा मुहूर्त
पंचमी तिथि आरंभ: 23 जनवरी 2026, शुक्रवार की रात 2 बजकर 28 मिनट (AM) से
पंचमी तिथि समाप्त: 24 जनवरी 2026, शनिवार की अर्धरात्रि 1 बजकर 46 मिनट (AM) पर
पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: सुबह 7 बजकर 13 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक
बसंत पंचमी का महत्व
बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है और उनसे विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती है। पीले रंग को बसंत का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में इस दिन लोग पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं, पतंग उड़ाते हैं और मीठे पीले रंग के चावल का सेवन करते हैं।
पूजा विधि
- सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें।
- ईशान कोण या फिर अपने पूजा स्थान को स्वच्छ और पवित्र करें।
- इसके बाद वहां पर एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती का चित्र या मूर्ति स्थापित करें।
- मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें।
- उनका ध्यान कर ऊं ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का 108 बार जाप करें।
- मां सरस्वती की आरती करें दूध, दही, तुलसी, शहद मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं।
- पूजा के आखिरी में मां सरस्वती की आरती अवश्य करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   21 Jan 2026 8:40 PM IST















